मुझे आज भी वो दिन याद है। अपनी मां के बगल में एक कंबल में घुसा, मैं उनकी कहानी सुन रहा था – “और सिद्धार्थ ने जीवन के असली अर्थ की तलाश में अपना घर छोड़ दिया,” वह बोलीं। पूरी रात बारिश होती रही, हमारे कमरे से धरती की बदबू आ रही थी, मोमबत्ती से निकलने वाला काला धुंआ छत को छूने की कोशिश करता रहा।

“सिद्धार्थ को अगर भूख लगी तब क्या होगा?” मैंने पूछा। मैं कितना मूर्ख था? सिद्धार्थ के लिए तो भगवान हैं।

फिर, 18 साल बाद, मैं उसी कमरे में वापस आया। बारिश हो रही थी – बूंदें खिड़की के शीशों पर टपक रही थीं। मेरे बगल में एक कंबल में लिपटी, मेरी मां ख़बर सुन रही थीं। “21 दिन पहले लॉकडाउन की शुरूआत के बाद से अब तक भारत के बड़े शहरों से पांच लाख प्रवासी अपने गांवों जा चुके हैं।”

वही सवाल आज भी बना हुआ है: अगर उन्हें भूख लगी तब क्या होगा?

सुधनवा देशपांडे को कविता पढ़ते हुए सुनें

Both the paintings with this poem are an artist's view of the trek by migrant workers across the country. The artist, Labani Jangi, is a self-taught painter doing her PhD on labour migrations at the Centre for Studies in Social Sciences, Kolkata
PHOTO • Labani Jangi

इस कविता के साथ दोनों चित्र देश भर के प्रवासी मज़दूरों द्वारा पैदल तय किए जा रहे सफ़र का एक कलाकार की दृष्टि से चित्रण है। कलाकार , लबनी जंगी , ख़ुद से सीखी हुई एक चित्रकार हैं , जो सेंटर फॉर स्टडीज़ इन सोशल साइंसेज़, कोलकाता से मज़दूरों के प्रवास पर पीएचडी कर रही हैं

ख़ून का एक निशान

छोटी खिड़की से मैंने देखा,

लोगों को चलते हुए - चींटियों के मार्ग की तरह।

बच्चे खेल नहीं रहे थे,

शिशुओं के रोने की आवाज़ नहीं थी,

वीरान सड़कों पर मौन का पहरा था।

या यह भूख थी?

छोटी खिड़की से, मैंने देखा

पुरुष अपने सिर पर थैले रखकर चल रहे हैं,

और उनके दिलों में डर है –

भूख का डर।

मीलों तक, वे चलते रहे

अब उनके पैरों से ख़ून बह रहा है,

पीछे छोड़ते

अपने अस्तित्व का प्रमाण।

पृथ्वी हुई लाल, और आकाश भी।

छोटी खिड़की से, मैंने देखा,

सिकुड़े हुए स्तनों वाली मां

अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई।

मार्ग समाप्त हो गया।

कुछ अपने घर पहुंचे,

कुछ ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया,

कुछ के ऊपर ब्लीच छिड़का गया,

कुछ को, मवेशियों की तरह, ट्रकों में ठूंस दिया गया।

आकाश पहले काला हुआ और बाद में नीला हो गया,

लेकिन पृथ्वी लाल बनी रही।

क्योंकि उसके लिए,

ख़ूनी पैरों के निशान उसके स्तनों पर अभी भी मौजूद थे।

ऑडियो: सुधनवा देशपांडे , जन नाट्य मंच के एक अभिनेता और निर्देशक तथा लेफ्टवर्ड बुक्स के संपादक हैं।

हिंदी अनुवाद: मोहम्मद क़मर तबरेज़

Gokul G.K.

Gokul G.K. is a freelance journalist based in Thiruvananthapuram, Kerala.

Other stories by Gokul G.K.
Translator : Mohd. Qamar Tabrez
dr.qamartabrez@gmail.com

Mohd. Qamar Tabrez is the Translations Editor, Hindi/Urdu, at the People’s Archive of Rural India. He is a Delhi-based journalist, the author of two books, and was associated with newspapers like ‘Roznama Mera Watan’, ‘Rashtriya Sahara’, ‘Chauthi Duniya’ and ‘Avadhnama’. He has a degree in History from Aligarh Muslim University and a PhD from Jawaharlal Nehru University, Delhi.

Other stories by Mohd. Qamar Tabrez