रीता अक्का के जीवन से यह बात सीखी जा सकती है जो दरअसल ज़िंदगी हमें बताने की कोशिश करती है - इसका अपना एक मक़सद होता है. सुन या बोल न पाने वाली रीता, विधवा हैं, और उनकी 17 वर्षीय बेटी, अपनी दादी के साथ रहती है. 42 वर्षीय रीता की ज़िंदगी में अकेलेपन ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है, लेकिन वह इसके आगे हार मानने से इंकार कर देती हैं.

रीता अपने आस-पड़ोस में अक्का (बड़ी बहन) के नाम से जानी जाती हैं (हालांकि, कुछ लोग उन्हें ऊमाची कहते हैं, जो बोल न पाने वाले इंसान के लिए इस्तेमाल होने वाला अपमानजनक शब्द है). वह हर सुबह जागती हैं और लगन के साथ चेन्नई नगर निगम के कचरा बीनने के काम में लग जाती हैं. हालांकि, कभी-कभी, काफ़ी मेहनत से काम करने के बाद दिन के अंत में उन्हें बदन दर्द की शिकायत रहती है. कचरा ले जाने के लिए वह जिस तरह खींच-खींचकर साइकिल-रिक्शा ट्रॉली का इस्तेमाल करती हैं उसे देखकर आप काम को लेकर उनकी प्रतिबद्धता का अंदाज़ा लगा सकते हैं. रीता ने उसके ऊपर अलग-अलग रंगों में अपना नाम तीन बार लिखवा रखा है. दिन के आख़िर में, वह शहर के कोट्टुरपुरम इलाक़े में स्थित हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर के अपने छोटे, अकेलेपन से घिरे घर में वापस लौट जाती हैं.

जानवरों के साथ वक़्त बिताने के लिए पहुंचने से पहले, रीता रोज़ दो जगहों पर रुकती हैं - कुत्तों के लिए बिस्किट ख़रीदने के लिए एक छोटी सी दुकान पर, और बिल्लियों के लिए चिकन के बचे-खुचे टुकड़े ख़रीदने के लिए मीट की एक दुकान पर

वीडियो देखें: रीता अक्का: चेन्नई में सफ़ाई के काम में जुटी और कुत्तों में खुशियां लुटाती

फिर भी, इन सबके बीच में, उन्होंने अपने जीवन का मक़सद ढूंढ लिया है. अपने काम के बाद, घर की मलिनता में ख़ुद को दफ़्न करने से पहले, रीता आवारा कुत्तों और बिल्लियों के बीच उन्हें खिलाने और उनके साथ बात करने में अपना काफ़ी समय बिताती हैं. हर शाम कोट्टुरपुरम की सड़कों पर, कुत्ते, रीता के काम ख़त्म करने और अपने पास आने का इंतज़ार करते हैं.

वह मूल रूप से तिरुवन्नामलाई के एक क़स्बे से हैं (जनगणना 2011 के अनुसार, उस ज़िले में ग्रामीण आबादी क़रीब 80 फीसदी थी). रीता दो दशक पहले, अपने माता-पिता के साथ काम की तलाश में चेन्नई आई थीं. उनको स्पष्ट रूप से तारीख़ याद नहीं है. लेकिन उन्हें यह ज़रूर याद है कि इतने वर्षों के दौरान, उन्होंने अधिकतर समय कई घरों में काम किया, जिसके लिए उन्हें बहुत कम पैसे मिलते थे. लगभग सात साल पहले, वह कांट्रैक्ट पर काम करने वाली मज़दूर के रूप में चेन्नई निगम (अब ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन) के लिए काम करने लगीं. तब 100 रुपए प्रति दिन की दिहाड़ी से शुरू करके, आज वह 8,000 रुपए प्रति माह कमाती हैं.

Rita akka cannot speak or hear; she communicates through gestures. Her smiles are brightest when she is with her dogs
PHOTO • M. Palani Kumar
Rita akka cannot speak or hear; she communicates through gestures. Her smiles are brightest when she is with her dogs
PHOTO • M. Palani Kumar

रीता अक्का बोल या सुन नहीं सकतीं; वह इशारों में बात करती हैं. अपने कुत्तों के साथ होने पर उनकी मुस्कान दो गुनी हो जाती है

रीता ब्लीचिंग पाउडर, झाड़ू, और कचरे की बाल्टी का उपयोग करते हुए कोट्टूरपुरम की कम से कम छह बड़ी सड़कों पर झाड़ू लगाती हैं और सफ़ाई करती हैं. यह काम वह बिना किसी दस्ताने, जूते या सुरक्षात्मक वस्त्र के करती हैं. वह जो कचरा और कूड़ा इकट्ठा करती हैं उसे सड़कों पर लगे निगम के डिब्बे में जमा किया जाता है. यहां से निगम की गाड़ियां और लॉरी इसे रीसाइक्लिंग के लिए इकट्ठा करती हैं. रीता सुबह 8 बजे के आसपास काम करना शुरू करती हैं और दोपहर तक सफ़ाई का काम ख़त्म कर लेती हैं. वह बताती हैं कि सड़कों पर सफ़ाई करते समय, एक दुर्घटना में उनकी एक आंख की रोशनी प्रभावित हो गई थी. और नंगे पैर चलने से उनके पैरों में फफोले पड़ जाते हैं. वह ज़ोर देकर कहती हैं, इसके अलावा, उनका स्वास्थ्य अच्छा है और उन्हें कोई बड़ी शिकायत नहीं है.

उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा कुत्तों और बिल्लियों के लिए खाना ख़रीदने में चला जाता है. पड़ोसियों का मानना है कि वह जानवरों के ऊपर रोज़ाना लगभग 30 रुपए ख़र्च करती हैं. हालांकि, वह ख़ुद इस बारे में कुछ नहीं बतातीं.

जानवरों के साथ वक़्त बिताने के लिए पहुंचने से पहले, रीता रोज़ दो जगहों पर रुकती हैं - कुत्तों के लिए बिस्किट ख़रीदने के लिए एक छोटी सी दुकान पर, और बिल्लियों के लिए चिकन के बचे-खुचे टुकड़े ख़रीदने के लिए मीट की एक दुकान पर. चिकन के बचे-खुचे टुकड़े, जिसे कोझी सिलरा कहते हैं, चिकन को साफ़ करने और बेचने के बाद बचा हुआ हिस्सा होता है और रीता जैसे ग्राहकों को 10 रुपए में बेच दिया जाता हैं.

रीता को जो खुशी कुत्ते और बिल्लियों के साथ रहने से मिलती है वह रीता के लिए उन पर होने वाले ख़र्चों से कहीं बढ़कर है.

उनके पति कई साल पहले गुज़र गए थे. यह कब हुआ था, रीता को शायद याद नहीं या वह इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं. इस घटना के बाद से, वह लगभग हमेशा अकेले ही रही हैं. हालांकि, पड़ोसी बताते हैं कि उनका पति शराबी था. उनकी बेटी उनसे मिलने आती है, लेकिन कभी-कभी.

इसके बावजूद, रीता हंसती मुस्कुराती रहती हैं; और जब वह अपने कुत्तों के बीच होती हैं, तो उनकी मुस्कान दो गुनी हो जाती है.

PHOTO • M. Palani Kumar

चेन्नई का कोट्टुरपुरम इलाक़ा, जहां रीता अक्का रहती हैं. उनका छोटा सा घर, हाउसिंग बोर्ड के क्वार्टर में है. वह दो दशक पहले तिरुवन्नामलाई से चेन्नई आई थीं

PHOTO • M. Palani Kumar

वह हर सुबह अपनी वर्दी पहन कर घर से निकलती हैं. वह लगभग सात सालों से से ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के लिए कांट्रैक्ट पर काम कर रही हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

रीता अक्का कोट्टूरपुरम की एक चौड़ी सड़क पर चल रही हैं, जहां वह हर सुबह 8 बजे काम शुरू करती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

वह सड़कों की सफ़ाई के लिए, मेटल टब में ब्लीचिंग पाउडर ले जाती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

सफ़ाई शुरू करने से पहले, अक्का बगैर दस्ताने पहने ही ब्लीचिंग पाउडर छिड़कती हैं. कचरा ले जाने के लिए वह जिस साइकिल-रिक्शा ट्रॉली का उपयोग करती हैं उस पर उन्होंने अपना नाम अलग-अलग रंगों में तीन बार लिखवा रखा है

PHOTO • M. Palani Kumar

रीता अक्का, इकट्ठा किए गए कूड़े-कचरे को नगर निगम के डिब्बे में जमा करती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

कूड़े के लिए वह जिस ट्राली को सड़कों पर लेकर चलती हैं वह एक क्षतिग्रस्त तिपहिया साइकिल है. कभी-कभी, काफ़ी मेहनत से काम करने के बाद, दिन के अंत में उन्हें बदन दर्द की शिकायत रहती है

PHOTO • M. Palani Kumar

रीता अक्का कोट्टुरपुरम में हर दिन कम से कम छह प्रमुख सड़कों पर झाड़ू लगाती और सफ़ाई करती हैं. उनके पास अपना काम करने के लिए, कोई जूते या कोई अन्य सुरक्षात्मक उपकरण नहीं है

PHOTO • M. Palani Kumar

नंगे पैर चलने और काम करने से उनके पैरों में फफोले पड़ गए हैं, और सड़कों की सफ़ाई करते समय एक दुर्घटना में उनकी एक आंख की रोशनी प्रभावित हुई है

Rita akka responds to a question in gestures, and then flashes a smile
PHOTO • M. Palani Kumar
Rita akka responds to a question in gestures, and then flashes a smile
PHOTO • M. Palani Kumar
Rita akka responds to a question in gestures, and then flashes a smile
PHOTO • M. Palani Kumar

रीता अक्का सवालों के जवाब इशारों में देती हैं, और फिर मुस्कुराती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

रीता के कई दोस्तों में से एक, यह कुत्ता, हर शाम उनके काम के ख़त्म होने का इंतज़ार करता है

PHOTO • M. Palani Kumar

वह आवारा कुत्तों और बिल्लियों के लिए भोजन ख़रीदने पर, अपनी मामूली कमाई का एक बड़ा हिस्सा ख़र्च करती हैं. हालांकि, वह इस बारे में ज़्यादा नहीं बताती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

वह आवारा कुत्तों के साथ खेलने में समय बिताती हैं, और उन्हें अपने आसपास इकट्ठा कर लेती हैं, उनके साथ ‘बात करने’ में काफ़ी वक़्त गुज़ारती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

अपने जानवर साथियों के बीच रीता अक्का ने अपने जीवन का मक़सद ढूंढ लिया है. उनके साथ रहने से उन्हें जो खुशी मिलती है, वह रीता के लिए उन पर होने वाले ख़र्चों से कहीं बढ़कर है .

Using her hands and expressions, she communicates what she wants to say
PHOTO • M. Palani Kumar
Using her hands and expressions, she communicates what she wants to say
PHOTO • M. Palani Kumar

अपने हाथों और चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करके, वह अपनी बात कहती हैं

Left: Rita akka with her neighbours. Right: At home in the housing board quarters
PHOTO • M. Palani Kumar
A framed painting adorns Rita akka's small house, offering 'best wishes'
PHOTO • M. Palani Kumar

बाएं: रीता अक्का अपने पड़ोसियों के साथ. दाएं: हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर के अपने घर पर

PHOTO • M. Palani Kumar

रीता के छोटे से घर में लगी, फ़्रेम की हुई पेंटिंग पर 'शुभकामनाएं' संदेश लिखा हुआ है

PHOTO • M. Palani Kumar

रीता अक्का अपने घर में. अपने पति की मृत्यु के बाद से वह लगभग हमेशा अकेले ही रही हैं. लेकिन, वह अकेलेपन के आगे हार मानने से इंकार कर देती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

वह हर शाम अकेलेपन से घिरे अपने घर में वापस लौट आती हैं

PHOTO • M. Palani Kumar

अनुवाद: मोहम्मद क़मर तबरेज़

M. Palani Kumar

M. Palani Kumar is PARI's Staff Photographer and documents the lives of the marginalised. He was earlier a 2019 PARI Fellow. Palani was the cinematographer for ‘Kakoos’, a documentary on manual scavengers in Tamil Nadu, by filmmaker Divya Bharathi.

Other stories by M. Palani Kumar
Translator : Mohd. Qamar Tabrez
dr.qamartabrez@gmail.com

Mohd. Qamar Tabrez is the Translations Editor, Hindi/Urdu, at the People’s Archive of Rural India. He is a Delhi-based journalist, the author of two books, and was associated with newspapers like ‘Roznama Mera Watan’, ‘Rashtriya Sahara’, ‘Chauthi Duniya’ and ‘Avadhnama’. He has a degree in History from Aligarh Muslim University and a PhD from Jawaharlal Nehru University, Delhi.

Other stories by Mohd. Qamar Tabrez