विशाखापट्टनम के थाटी मुंजालु या ताड़गोला विक्रेता कुप्पा पप्पला राव मुस्कुराते हुए बताते हैं, “मुझे यह देखकर हंसी आती है कि लोग मोल-भाव करते हैं. कई लोग बड़ी कारों में साफ़-सुथरे मास्क पहनकर आते हैं, और मुझसे एक दर्जन ताड़गोले की क़ीमत 50 रुपए से घटाकर 30-40 रुपए कर देने का अनुरोध करते हैं."

पप्पला राव हैरान थे कि लोग 20 रुपए बचाकर पता नहीं क्या कर लेंगे. “शायद उन्हें इस बात का अहसास नहीं है कि मुझे उस पैसे की कहीं ज़्यादा ज़रूरत है. सामान्य तौर पर इतने पैसे में मेरे घर तक का बस का टिकट आ जाएगा.”

ताड़गोले के कई अन्य विक्रेताओं की तरह ही 48 वर्षीय पप्पला राव - जो कोविड ‘सुरक्षा’ के नाम पर केवल खाकी रंग के पुराने कपड़े का मास्क पहने हुए थे - 29 मई को विशाखापट्टनम शहर में इंदिरा गांधी प्राणिविज्ञान उद्यान के पास, राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर अपना व्यापार चला रहे थे. वह पिछले 21 वर्षों से अप्रैल और मई के महीनों में ताड़गोले बेच रहे हैं. वह कहते हैं, “पिछले साल, हमने लगभग 700-800 रुपए हर दिन कमाए थे. इस फल ने हमें कभी निराश नहीं किया,”

हालांकि, इस साल विक्रेताओं ने कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से, व्यापार के लिहाज़ से सबसे बेहतर रहने वाले हफ़्तों को खो दिया. वे मई के आख़िरी हफ़्ते में जाकर फल बेचना शुरू कर पाए. पप्पला राव की 37 वर्षीय पत्नी कुप्पा रमा ने एक ग्राहक के लिए एक दर्जन ताड़गोले पैक करते हुए कहती हैं, “हम न तो फल बेच सकते थे और न ही कहीं और काम कर सकते थे." वह और पप्पला राव ताड़गोले बेचने के लिए, विशाखापट्टनम ज़िले के आनंदपुरम मंडल में स्थित अपने घर से 20 किलोमीटर लंबी यात्रा करते हैं.

रमा ने बताया, “इस साल बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही. हम एक दिन में केवल 30-35 दर्जन ताड़गोले बेच सकते हैं. पिछले साल के उन दिनों को याद करते हुए जब उन्होंने एक दिन में 46 दर्जन ताड़गोले बेचे थे, पप्पला राव कहते हैं, "दिन के अंत में, परिवहन और भोजन का ख़र्च निकालने के बाद हमारे पास सिर्फ़ 200-300 रुपए बचते हैं." इस साल, वह और रमा 16 जून तक केवल 12 दिन तक ही ताड़गोले बेच सके थे. सीज़न चूंकि समाप्त हो रहा है, इसलिए जून में उनकी बिक्री घटकर एक दिन में लगभग 20 दर्जन रह गई.

PHOTO • Amrutha Kosuru

विशाखापपट्टनम शहर में एनएच 16 के पास 29 मई को ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे कुप्पा पप्पला राव ने कहा, ‘ताड़गोले ने हमें कभी निराश नहीं किया है’

अप्रैल और मई के महीनों में ताड़ के वृक्षों पर ताड़गोले काफ़ी मात्रा में फलते हैं. यह वृक्ष अपने मीठे रस से बनी ताड़ी के लिए सबसे अधिक जाना जाता है. पप्पला राव जैसे कामगार हर सीज़न में ताड़ी निकालने और ताड़गोले तोड़ने के लिए, 65 फ़ीट या उससे ऊंचे ताड़ के वृक्षों पर चढ़ते हैं.

ताड़ का फल, जिसे ताड़गोला भी कहा जाता है, नारियल जैसा दिखता है और ताड़ के पेड़ पर गुच्छों में बढ़ता है. इसके अंडाकार हरे-काले छिलके के अंदर ऐसे बीज होते हैं जिनमें तरल पदार्थ के साथ पारदर्शी और जेली जैसे हिस्से होते हैं. पप्पला राव बताते हैं कि फल के इस मांसल भाग, जिन्हें मुंजालु भी कहा जाता है, शरीर को ठंडक देते हैं. इसलिए, गर्मियों के दौरान इस फल की बहुत मांग होती है - ताड़ी से भी ज़्यादा.

ताड़गोले के मौसम में, पप्पला राव फल तोड़ने के लिए कम से कम चार पेड़ों पर, दिन में दो बार चढ़ते हैं. उन्होंने कहा, “इसमें समय लगता है. हम फल वाले ताड़ के वृक्षों को ढूंढने के लिए सुबह 3 बजे घर से निकल जाते हैं.”

सवेरे निकलने से उन्हें और रमा को सुबह 9 बजे तक शहर पहुंचने में आसानी होती है. वह कहते हैं, “अगर मैंने बहुत ज़्यादा फल इकट्ठा कर लिया, तो हम ऑटोरिक्शा पकड़ते हैं [जो लॉकडाउन में ढील के बाद चलने लगा था]. आजकल हमें आनंदपुरम से विशाखापट्टनम जाने और फिर वहां से वापस आने के लिए, ऑटोरिक्शा पर 600 रुपए ख़र्च करने पड़ते हैं. वरना, हम बस पकड़ते हैं." वह बताते हैं कि पिछले साल ऑटो का किराया कम था; लगभग 400-500 रुपए. आनंदपुरम से शहर के लिए बसें बहुत कम चलती हैं, और लॉकडाउन में तो बिल्कुल भी नहीं चल रही थीं.

रमा कहती हैं, “फल 3-4 दिनों में बहुत ज़्यादा पक जाते हैं, और फिर हम बिना काम के और बिना पैसे के रह जाते हैं.” इस दंपति की कोई संतान नहीं है, इसलिए उनके 19 वर्षीय भतीजे गोरलु गणेश ने इस साल फल बेचने में उनकी मदद की.

Inside the unhusked thaati kaaya is the munjalu fruit. It's semi-sweet and juicy, and in great demand during summers – even more than toddy – said Pappala Rao
PHOTO • Amrutha Kosuru
Inside the unhusked thaati kaaya is the munjalu fruit. It's semi-sweet and juicy, and in great demand during summers – even more than toddy – said Pappala Rao
PHOTO • Amrutha Kosuru

पप्पला राव कहते हैं, बिना छीले हुए थाटी काया के अंदर ताड़गोला फल होता है. यह हल्का मीठा और रसदार होता है, और गर्मियों के दौरान इसकी काफ़ी मांग होती है; ताड़ी से भी ज़्यादा

हर साल, जनवरी से मार्च तक, पप्पला राव ताड़ के वृक्षों से ताड़ी भी निकालते हैं. इसके बाद, वह और रमा इसे विशाखापट्टनम शहर में कोम्मादी जंक्शन के पास बेचते हैं; छोटा गिलास 10 रुपए में और बड़ा गिलास 20 रुपए में. किसी-किसी दिन वे केवल 3-4 गिलास बेच पाते हैं, लेकिन कभी-कभी एक दिन में वे 70 रुपए से लेकर 100 रुपए तक भी कमा लेते हैं. ताड़ी से वे हर महीने में लगभग 1,000 रुपए कमाते हैं. जुलाई से दिसंबर महीने तक, वे शहर के निर्माण स्थलों पर दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं.

विशाखापट्टनम के व्यस्त रहने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की जगह पप्पला राव और रमा के लिए ताड़गोला बेचने की एक आदर्श जगह है. वे यहां पर लगभग 5-6 घंटे बिताते हैं, और दोपहर 3 बजे तक घर लौट आते हैं.

राजमार्ग पर पप्पला राव और रमा से कुछ फ़ीट की दूरी पर, एन. अप्पाराव, गुतला राजू, और गन्नेमल्ला सुरप्पडू भी बैठे थे. हर कोई एक-दूसरे से कुछ मीटर की दूरी पर बैठा हुआ था, जैसे कि वे शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन कर रहे हों. उनमें से हर कोई ताड़ के फल को छील रहा था, जिसे वे एक ऑटोरिक्शा में रख कर लाए थे. वहां से कई गाड़ियां गुज़रीं, लेकिन बहुत कम लोग इसे ख़रीदने के लिए रुके.

वीडियो देखें: ‘ताड़गोला काटना एक कला है, सिर्फ़ काम नहीं’

'ताड़गोला बेचने वालों में से हर कोई ताड़ के फल को छील रहा था, जिसे वे एक ऑटोरिक्शा में रख कर लाए थे. वहां से कई गाड़ियां गुज़रीं, लेकिन बहुत कम लोग इसे ख़रीदने के लिए रुके'

सुरप्पडू ने अपने पांच सीटों वाले ऑटोरिक्शा की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम तीन साल पहले इसे लाए थे. इसमें ताड़गोले को लाना आसान होता है.” इस सीज़न में, 29 मई को ताड़गोला बेचते हुए उन्हें सिर्फ़ दो दिन हुए हैं. अप्पाराव कहते हैं, “हम कमाई को समान रूप से विभाजित करते हैं. कल, हम में से प्रत्येक को 300 रुपए मिले थे.”

अप्पाराव, राजू, और सुरप्पडू आनंदपुरम के एक ही इलाके में रहते हैं. उन्होंने बैंक से ऋण लेने के बाद ऑटो ख़रीदा था. सुरप्पडू कहते हैं, “आमतौर पर हम मासिक क़िस्त [7,500 रुपए] जमा करना नहीं भूलते, लेकिन पिछले तीन महीनों से हम ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाए हैं. बैंक से हमारे पास लगातार फ़ोन आता है. वे कम से कम एक महीने की क़िस्त जमा करने के लिए कह रहे हैं. हमारे पास आय का कोई स्रोत नहीं है, इस बात को वे समझ नहीं रहे हैं.”

जब वे ताड़ के फल नहीं बेच रहे होते हैं, तो बारी-बारी ऑटो को सवारी गाड़ी की तरह चलाते हैं, और इस आय को भी आपस में समान रूप से बांटते हैं; लॉकडाउन से पहले, ऋण की अपने हिस्से की क़िस्त निकालने के बाद, सबकी 5,000-7,000 रुपए प्रति माह की कमाई हो जाती थी.

अप्पाराव कहते हैं, “पिछले साल हमने ताड़गोला बेचने के लिए, अपने ऑटो से कई गलियों के चक्कर लगाए थे. तब हमने काफ़ी पैसे कमाए थे. यह साल हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन, हमें उम्मीद है कि हम किसी तरह गुज़ारा कर लेंगे और यह हमारा आख़िरी साल नहीं होगा.”

Left: N. Apparao, Guthala Raju and Gannemalla Surappadu,  sitting a couple of metres apart, as if following physical distancing norms. Right: 'We pooled in and brought this three years ago', Surappadu said. 'The bank keeps calling us, asking us to pay at least one month's instalment'
PHOTO • Amrutha Kosuru
Left: N. Apparao, Guthala Raju and Gannemalla Surappadu,  sitting a couple of metres apart, as if following physical distancing norms. Right: 'We pooled in and brought this three years ago', Surappadu said. 'The bank keeps calling us, asking us to pay at least one month's instalment'
PHOTO • Amrutha Kosuru

बाएं: एन. अप्पाराव, गुतला राजू, और गन्नेमल्ला सुरप्पडू, एक-दूसरे से कुछ मीटर की दूरी पर इस तरह बैठे हुए हैं, मानो शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन कर रहे हों. दाएं: सुरप्पडू कहते हैं, ‘हम तीन साल पहले ऑटो लाए थे. बैंक से हमारे पास लगातार फ़ोन आता है. वे कम से कम एक महीने की क़िस्त जमा करने के लिए कह रहे हैं’

अपनी हालिया परेशानियों के बावजूद, 15 साल से ताड़गोला बेच रहे सुरप्पडू को उम्मीद है कि वह जब तक इस काम को कर सकते हैं, तब तक करते रहेंगे. ज़मीन पर बैठकर ताड़ के फल को काटते हुए उन्होंने कहा, “मुझे ताड़गोला काटना पसंद है. यह एक तरह की शांति देता है. मुझे लगता है कि इसे काटना सिर्फ़ काम नहीं है, बल्कि एक कला या हुनर है.”

राजमार्ग से लगभग सात किलोमीटर दूर, एमवीपी कॉलोनी में, 23 वर्षीय गंडेबुला ईश्वर राव 29 मई को अपने चचेरे भाई आर. गौतम के साथ ताड़गोले से भरा अपना ऑटो चला रहे थे. ईश्वर, आनंदपुरम मंडल के कोलावणिपालम गांव से हैं, और फल बेचने के लिए उन्होंने अन्य ताड़गोला विक्रेताओं की तरह, इस साल के आरंभ से मई के अंतिम सप्ताह तक, लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा की थी.

ईश्वर 13 साल की उम्र से ही ताड़ के वृक्षों पर चढ़ने का काम कर रहे हैं और उन्हें यह करते हुए एक दशक से ज़्यादा हो चुके हैं. ईश्वर कहते हैं, “पिछले साल अप्रैल में, ताड़ी निकालने के लिए पेड़ पर चढ़ते समय एक कोंडाचिलुवा [भारतीय अज़गर] ने मुझ पर हमला कर दिया. मैंने नीचे गिरा, जिससे मेरे पेट में चोट लग गई.” उनकी आंतें घायल हो गई थीं और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था, जिस पर 1 लाख रुपए का ख़र्च आया था.

ईश्वर बताते हैं, "उसके बाद मैं ताड़ के पेड़ पर नहीं चढ़ा. मैं दूसरे काम करने लगा.” वह भीमुनिपट्टनम मंडल और विशाखापट्टनम के रुशिकोंडा इलाक़े में निर्माण स्थलों से मलबा उठाने और घास-फूस की सफ़ाई करने का काम करने लगे, जिसके लिए उन्हें एक दिन के मात्र 70 रुपए मिलते थे. लेकिन, वह बताते हैं कि हफ़्तों तक कामकाज की इन सभी जगहों के बंद पड़े रहने के बाद, “इस लॉकडाउन ने मुझे ताड़गोले के लिए दोबारा पेड़ों पर चढ़ने पर मजबूर कर दिया.”

Eeswar Rao (left) had to climb palm trees again despite an injury, to survive the lockdown. He and his cousin R. Gowtham (right) bring the munjalu to the city
PHOTO • Amrutha Kosuru
Eeswar Rao (left) had to climb palm trees again despite an injury, to survive the lockdown. He and his cousin R. Gowtham (right) bring the munjalu to the city
PHOTO • Amrutha Kosuru

एक बार घायल होने के बावजूद, ईश्वर राव (बाएं) को लॉकडाउन में अपना पेट पालने के लिए फिर से ताड़ के वृक्षों पर चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. वह और उनके चचेरे भाई, आर. गौतम (दाएं) ताड़गोला लेकर शहर आते हैं

उन्होंने बताया, “शुरू में तो मैं डरा हुआ था, लेकिन मुझे अपना परिवार चलाना था." वह दिन में तीन बार 6-7 पेड़ों पर चढ़ते थे, जबकि उनके पिता गंडेबुला रमना (53 वर्ष) 3-4 पेड़ों पर चढ़ते थे. ईश्वर का भाई निर्माण स्थलों पर काम करता है, और उनके परिवार में उनकी गृहिणी मां हैं और एक छोटी बहन है.

इस साल जनवरी में यह परिवार ऑटोरिक्शा ख़रीदने के लिए, ईश्वर के नाम पर 6,500 रुपए की मासिक क़िस्त पर (साढ़े तीन साल के लिए) बैंक ऋण प्राप्त करने में कामयाब रहा. ईश्वर कहते हैं, “मैंने जनवरी और फरवरी में ऑटो चलाकर अच्छी कमाई की - 3,000-4,000 रुपए प्रति माह. मार्च में यह घटकर केवल 1,500 रुपए रह गई थी. अब ऐसा लगता है कि मुझे दोबारा ताड़ के वृक्षों पर चढ़ने और मज़दूरी करने के काम पर लौटना होगा. उन्होंने अप्रैल से क़िस्त नहीं भरा है.

कोविड-19 महामारी से पहले, ईश्वर के परिवार की कुल मासिक आय 7,000 से 9,000 रुपए के बीच थी. वह कहते हैं, “हम पूरी कोशिश करते हैं कि इतने पैसे से हमारा काम चल जाए." पैसा जब कम पड़ता है, तो वे परिवार के रिश्तेदारों से उधार लेते हैं. उन्होंने मार्च में अपने चाचा से 10,000 रुपए उधार लिए थे.

ईश्वर ने इस साल 18 जून तक, 15-16 दिन ही ताड़गोला बेचा था. उन्होंने अपनी बहन गंडेबुला सुप्रजा (15 वर्ष) के बारे में कहा, “मुझे लगा था कि यह साल अच्छा रहेगा और मैं अपनी बहन को दोबारा स्कूल भेज पाऊंगा.” सुप्रजा को परिवार की माली हालत ख़राब होने की वजह से साल 2019 में स्कूल छोड़ना पड़ा था.

इस सीज़न में, ताड़गोला बेचने से उनकी सबसे अधिक कमाई 29 मई को हुई थी - 600 रुपए की. वह दुखी आवाज़ में कहते हैं, “लेकिन, मैंने बाद में देखा कि उसमें से 100 का एक नोट फटा हुआ था. काश ऐसा नहीं होता. सच में.”

अनुवाद: मोहम्मद क़मर तबरेज़

Amrutha Kosuru

Amrutha Kosuru is a 2022 PARI Fellow. She is a graduate of the Asian College of Journalism and lives in Visakhapatnam.

Other stories by Amrutha Kosuru
Translator : Mohd. Qamar Tabrez
dr.qamartabrez@gmail.com

Mohd. Qamar Tabrez is the Translations Editor, Hindi/Urdu, at the People’s Archive of Rural India. He is a Delhi-based journalist, the author of two books, and was associated with newspapers like ‘Roznama Mera Watan’, ‘Rashtriya Sahara’, ‘Chauthi Duniya’ and ‘Avadhnama’. He has a degree in History from Aligarh Muslim University and a PhD from Jawaharlal Nehru University, Delhi.

Other stories by Mohd. Qamar Tabrez